WTC Final 1st Innings Highlights: Kyle Jamieson fifer bowls Team India out for 217 | वनइंडिया हिंदी

2021-06-20 64



New Zealand dismissed Team India for 217 runs on Day 3. India lost the wicket of Kohli, Pant, Rahane and Ashwin in the first session as they scored 211/7 before heading out for Lunch. The second day of the World Test Championship final ended with India on 146/3. After being put into bat, India openers gave them a solid start putting on 62 for the first wicket.


आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। भारत को पहली पारी में रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। जैमिसन ने रोहित शर्मा को 34 रन के स्कोर पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवा दिया, टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए।


#WTCFinal #1stInnings #Highlights